बेंगलुरू  में बिल्डर लॉबी को टैक्स चुकाने के लिए मजबूर करने वाले आईएएस अफसर का मृत शरीर पंखे से लटका पाया गया है. 2009 बैच के आईएएस अफसर डीके रवि कमर्सियल टैक्स के अतिरिक्त आयुक्त थे.

डीके रवि - गयी जान
डीके रवि – गयी जान

उनका शव मड्डीवाला पुलिस के तहत कोरेमंगला के जॉन वुड अपार्टमेंट में  पंखा से लटका मिला. व्यवसायिक कर के अतिरिक्त आयुक्त डीके रवि की पत्नी जब शाम को घर लौटीं तो उन्होनें पति के शव को पंखे से लटकता पाया। रवि की उम्र करीब 36 वर्ष थी और वो 2009 बैच के आईएएस अधिकारी थे।

बेंगलुरू में एडिशनल कमिश्नर कमर्शियल टैक्स के तौर पर उन्होंने बिल्डर्स को टैक्स जमा करने के लिए मजबूर किया. कहा जा रहा है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं और वो काफी दबाव में थे.

डीएनए की खबरों के अनुसार रवि ने पिछले कई महीनों से बालू और भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464