भ्रष्ट तरीके से सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप में पीआरडी के सचिव प्रत्यय अमृत ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
बिहार सूचना सेवा के अधिकारी कन्हैया कुमार के घर हाल ही में आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिका मामले में छापामारी करके करोड़ों की सम्पत्ति का पता लगाया था.
एक अन्य अधिसूचना के तहत जिला जन सम्पर्क अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है. उनके विरुद्ध आरोप है कि उन्होंने कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता तथा वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना की है.
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव, प्रत्यय अमृत के स्तर पर निर्गत दो अलग-अलग अधिसूचनाओं के तहत इन्हें निलंबित किया गया है.
इन दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिये गये हैं.
सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा एक संकल्प निर्गत कर भूपेन्द्र नारायण सिंह के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन हेतु बिहार सरकारी सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियमावली-2005 के नियम 14 एवं 17 के तहत उप निदेशक के0के0 उपाध्याय को संचालन पदाधिकारी तथा सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए विभागीय अवर सचिव गौरी शंकर प्रसाद को प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.कन्हैया कुमार के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.