बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का भ्रष्ट लोक सेवकों पर कहर जारी है. बुधवार को खगड़िया के परबता के बीडोओ राम प्रवेश राय की अवैध सम्पत्ति उसने दबोची.
इससे पहले निगरानी ने दो दिन पहले ही कारा निदेशक बीरचंद प्रसाद सिंह की अवैध सम्पत्ति का पर्दाफाश किया था. बुधवार को मारे गये छापे में करोड़ों की अवैध सम्पत्ति का पता लगाया और ईओयू थाने में मामला दर्ज किया है.
एडीजी (मुख्यालय) रवींद्र कुमार के अनुसार बीडीओ राम प्रवेश प्रसाद के पटना के आशियना नगर में फ्रेंडस कॉलोनी में गायत्री अपार्टमेंट में फ्लैट के अलावा परबत्ता में उनके कार्यालय और सरकारी आवास, पुत्र गौतम कुमार के नाम पटना के बेऊर इलाके में रॉक एकवा नामक मिनरल वाटर प्लांट के कार्यालय के अलावा मुजफ्फरपुर स्थित उसके पैतृक आवास की भी तलाशी ली गयी. इसमें 91 लाख, 97 हजार, 545 रुपये की चल और अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है.
सम्पत्ति का ब्यौरा
फ्लैट की कीमत 16 लाख, 95 हजार
बेऊर मोड़ पर आरओ मशीन और बोतलबंद ड्रिंकिंग वाटर की कंपनी -20 लाख का खर्च
बैंक खातों में- 28 लाख
निवेश- 8 लाख
नगद- 1 लाख 80 हजार
गहने- 5 लाख
स्कार्पियो गाड़ी- 8 लाख
Comments are closed.