मंजुबाला ने छठव्रतियों के बीच बांटा साड़ी और छठ पूजन सामग्री
बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा और बिहार प्रदेश महिला कॉन्ग्रेस की पूर्व उपाध्यक्षा मंजुबाला पाठक ने अपने ससुराल चंपारण के बड़गो में छठव्रतियों के बीच साड़ी ,सूप, बांस का चंगेला,और अन्य प्रसाद सामग्री बांटा।
आपको बताते चले सामाजिक महिला मंजूबाला पाठक और उनके पति पूर्व नौकरशाह एपी पाठक शुरु से ही अपने मातृभूमि में छठ के समय छठव्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री और साड़ी का वितरण करते है।
एपी पाठक की पत्नी मंजुबाला पाठक छठव्रती भी है और वह चंपारण की परंपरा और मूल्यों का पालन करते हुए छठ भी करती है।
चंपारण की नेक और सहृदय बहु ने शुरू से ही गरीबों और मजबूरों की मदद बढ़चढ़ के किया है। चाहे कोरोना काल हो या कोई बाढ़ का समय।
उनके इस चंपारण दौरों में उन दंपति से मिलने सैकड़ों लोग आए और उनकी समस्याओं का निराकरण उन दंपति ने किया।
यह सर्व विदित है कि बाबू धाम ट्रस्ट पिछले एक दशक से अधिक समय से गरीबों, मजबुरो की सेवा करते आ रही है।
बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले इस छठ में आगे भी छठ घाटों की सफाई और अन्य कार्यकार्म होते रहेंगे।
जैसा की पूर्व से ही मंजुबाला पाठक छठ करते आ रही है और लोगों की सेवा भी करते आ रही हैं।
आज इसी कड़ी में अपने ससुराल में छठ कर मंजुबाला ने ग्रामीण महिलाओ के बीच घुलमिल कर उनके साथ उनकी मदद करते हुए छठ व्रत कर रही है।
ऐसी पारंपरिक और समाजिक महिलाओ के प्रति समाज को आदर भाव रखना चाहिए और बाकी महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।