केंद्रीय मंत्री पद से हटायी गयी नजमा हेब्तुल्लाह को संतुष्ट करते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें मणिपुर का राज्यपाल बना दिया है.
राष्ट्रपति भवन से जारी अधिसूचना के अनुसार तीन राज्यों में नया राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश में उपराज्यपाल की नियुक्ति की गयी है.
बनवारी लाल पुरोहित को असम का राज्यपाल बनाया गया है, वहीं वीपी सिंह बदनौर पंजाब के राज्यपाल नियुक्त किये गये हैं. अंडमान निकोबार द्वीप समूह का उप राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी को बनाया गया है.
हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नज्मा हेब्तुल्लाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलवाया गया था. तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल बनाया जा सकता है.
. वहीं, दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे जगदीश मुखी को अंडमान का उप राज्यपाल बनाना भी केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार की एक रणनीति का हिस्सा है. दिल्ली भाजपा के चार बड़े नेताओं में दो डॉ हर्षवर्द्धन व विजय गोयल केंद्रीय मंत्री हैं, जबकि किरण बेदी पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल बनायी गयी हैं.