बिहार सरकार के मंत्री द्वारा पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एटीएम की ऐसी परिभाषा बतायी है जिसमें पीएम मोदी को माफिया और गैंग से जोड़ा गया है.ऐसे में भाजपा नेताओं की ओर से तीव्र प्रतिक्रिया आ सकती है.
लालू प्रसाद ने एटीएम मतलब ऑल टाइम माफिया फॉर मोदी ऐंड लूंजीपति गैंग. बताया है.
इतना ही नहीं लालू प्रसाद ने अपन इस नये एव्रेविएशन को ज्यादा से ज्याद लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पहले तो इसे ट्विटर पर लिखा है इसके बाद इस टिप्पणी का स्क्रीनशॉट ले कर इसे फेसबुक पर भी अपलोड कर दिया है.
पीएम मोदी पर मंत्री जलील मस्तान की विवादित टिपप्णी से जूझ रही भारतीय जनता पार्टी के लिए लालू प्रसाद की इस टिप्पणी के बाद माना जा रहा है कि भाजपा के नेता इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.
एटीएम का यह अर्थ ऐसे समय में लालू प्रसाद ने लिखा है जब तमाम बैंकों ने ट्रंजेक्शन चार्ज की दरों में भारी बढ़ोत्तरी करके आम जनता की जेब पर जोरदार प्रहार किया है.
लालू ने लिखा
पहले नोटबन्दी की लठैती
फिर कैशलेस की बकैती
अब डिजीटल ड़कैती
ATM = All Time Munafa फ़ॉर मोदी & पूँजीपति गैंग
गौरतलब है कि लालू प्रसाद फेसबुक और ट्विटर पर आक्रामक रूप से सक्रिय रहते हैं. फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या सात लाख सत्तरह हजार से ज्यादा है. जबकि ट्विटर पर भी उनके इतने ही फालोअर्स हैं.