जब कोई मंत्री जरूरी भाषण में महिला जिलाधिकारी के हुस्न की तारीफ के पुल बांधने लगे तो सोचिए क्या होगा?
उतरप्रदेश के मंत्री ने कहा सुलतानपुर की जिलाधिकारी पिछली महिला जिलाधिकार से भी ज्यादा हसीन हैं.
ध्यान रहे कि जब खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राजाराम पाण्डेय ये बातें कह रहे थे तो जिलाधिकारी धनलक्ष्मी वहीं मौजूद थीं. और तब धनलक्ष्मी के चेहरे पर असहजता के भाव आसानी से देखे जा सकते थे.
मंत्री ने कहा, ‘मुझे लगता था कि उनसे (कामिनी चौहान) सुन्दर महिला जिलाधिकारी नहीं हो सकती, पर इस बार जब मैं प्रभारी मंत्री हूं तो जिलाधिकारी उनसे भी अधिक सुन्दर हैं.’
फिर क्या था मंत्री महोदय की इस बात से तत्काल तो तालियां बजीं पर इसके बाद मंत्री महोदय खुद अपनी ही पार्टी के नेताओं की आलोचना के न सिर्फ शिकार हो रहे हैं बल्कि उनका विरोध भी शुरू हो गया है.
सुल्तानपुर के प्रभारी मंत्री पाण्डेय बीते सोमवार को कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित बेरोजगारी भत्ता वितरण समारोह में अचानक जिलाधिकारी के. धनलक्ष्मी की ‘खूबसूरती’ के कसीदे पढ़ने लगे.
पाण्डेय ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके प्रभार वाले जिले की जिलाधिकारी महिला हैं. मंत्री ने जिलाधिकारी धनलक्ष्मी को बेहद मृदुभाषी तथा सक्षम प्रशासक भी करार दिया.
इस बीच, सपा के एक वर्ग ने पाण्डेय के बयान को अशोभनीय करार देते हुए उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की है.
सपा के वरिष्ठ नेता तथा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पाण्डेय के ऐसे बर्ताव से लोगों के बीच पार्टी तथा सरकार को लेकर गलत संदेश जाएगा.