पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने आज कहा कि राज्य और केंद्र में मंत्री बनने की उम्र सीमा तय हो. उन्होंने सुझाव देते कहा कि मंत्री बनने के लिए कम से कम 35 वर्ष का होना चाहिए. जो वर्तमान के 25 वर्ष है.
नौकरशाही डेस्क
इसके अलावा उन्होंने मंत्री बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता अनिवार्य करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि यह चर्चा का विषय है. यहां ‘कुछ अनपढ़ बुद्धिमान और पढ़े लिखे बेवकूफ राजनेता भी हैं. मुझे नहीं लगता कि केवल शिक्षा ही एक व्यक्ति को योग्य बनाती है. लेकिन मंत्रियों के लिए हां, अगर उनके पास कुछ बुनियादी शिक्षा होगी तो यह अच्छा होगा.
कृष्णमूर्ति ने कहा कि मंत्री बनने के लिए उम्र 35 वर्ष कर दीजिए. मैं कहूंगा कि कोई भी व्यक्ति तब तक मंत्री नहीं बन सकता, जब तक वह 35 अथवा 40 वर्ष का नहीं हो जाता. तब उनमें थोड़ी परिपक्वता होगी.