पटना में मकर संक्रांति के अवसर पर जश्न उस समय उदासी में बदल गया जब पतंगोत्सव मना कर लौट रही नाव एलसीटी घाट के समीप डूब गयी. 30 लोगों को ले कर चली इस नाव से अनेक लोगों के डूबने की खबर है. पतंगोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन ने किया था.
शाम होने के बाद लौटने के दौरान ये हादसा हुआ. नाव पर ओवरलोडिंग था जिस कारण ये हादसा हुआ. नाव के असंतुलित होने के बाद उस पर सवार 6 लोग नदी में डूब गये. हालांकि इस समय एसडीआरएप की टीम वहां मौजूद थी और उसने बड़ी तनदेही के साथ बचाव कार्य को अंजाम दिया और 5 लोगों को बचा भी लिया.
चार लोगों को पीएमसीएच भेजा गया है जबकि दो अब भी एनआईटी घाट पर मौजूद हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अब भी अनेक लोग लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम लोगों की तलाश कर रही है. सभी पतंग उत्सव से भाग लेकर लौट रहे थे.