– पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के माध्यम से इस डिस्पैच किया जायेगा निरीक्षण, जिलाधिकारी ने किया इवीएम कोषांग का निरीक्षण
पटना.
मतदान के तीन दिन पूर्व सील्ड ईवीएम सुरक्षित रूप से नगर निकाय से पुलिस अभिरक्षा में संबंधित अनुमंडल मुख्यालय पहुंचाया जायेगा, जहां से मतदान केंद्रों के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के माध्यम से इस डिस्पैच किया जायेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने नगर निकाय निवार्चन से संबंधित ईवीएम कोषांग का निरीक्षण मंगलवार को किया. बांकीपुर बालिका उच्च वद्यिालय में पटना नगर निगम सहित सभी नगर निकाय के लिए इवीएम की सीलिंग की जायेगी. वर्तमान में पटना नगर निगम को छोर कर सभी नगर निकाय के लिए सिलिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है. श्री अग्रवाल ने बताया कि ईवीएम सिलिंग के उपरांत उसे स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित रखा जायेगा.
– पटना नगर निगम एवं फुलवारी नगर परिषद् के लिए ईवीएम का डिस्पैच बांकीपुर बालिका उच्च वद्यिालय से दानापुर निजामत खगौर एवं मनेर नगर निकाय का ईवीएम डिस्पैच दानापुर से बाढ़, मोकामा एवं बख्तियारपुर नगर निकाय का बाढ़ से तथा नगर परिषद् मसौढ़ी का मसौढ़ी से होगा ईवीएम डिस्पैच.
– ईवीएम सीलिंग का कार्य संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के व्यक्तिगत देख-रेख में कराया जा रहा है.
– कुल 1957 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, जिसके लिए कुल 3031 वैलेट युनित तथा 2474 कंट्रोल यूनिट तैयार किया जा रहा है.
– आकस्मिकता के दृष्टिकोण से 20 प्रतिशत अतिरक्ति यूनिट रखा जायेगा तैयार, ताकि किसी भी मतदान केंद्र से ईवीएम की गरबरी की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत उसे तत्काल बदला जा सके.
– ईवीएम सिलिंग का कार्य तीन-चार दिनों के अंदर पूर्ण हो जायेगा, जिसके उपरांत ब्रजगृह को सील करते हुये पुलिस अभिरक्षा में उसे सौंप दिया जायेगा.