बिहार के मधुबनी में शनिवार को भी अनेक जगहों पर पुलिस फायरिंग हुई है जबकि लोगों ने फिर आगजनी, तोड़फोड़ की है.
शुक्रवार को मधुबनी में उग्र भीड़ पर पुलिस गोलीबारी में एक छात्र की मौत और पांच लोगों के घायल हो जाने पर वहां लोगों में काफी आक्रोश है.
पुलिस के खिलाफ उत्तेजित लोगों की भीड़ ने जिले के बासोपट्टी में पुलिस स्टेशन और प्रखंड कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. खजौली के पुलिस थाने में भी तोड़-फोड़ की गई.
बिहार में वामपंथी दल समेत राष्ट्रीय जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी ने मधुबनी पुलिस फ़ायरिंग के विरोध में सोमवार 15 अक्टूबर को ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है.
मालूम हो कि एक छात्र प्रशांत की लाश मिलने के बाद पुलिस ने लाश को परिजनों के हवाले नहीं किय था जिसके कारण शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक सरकारी अधिकारी जगतपति की बेटी के साथ प्रशांत का प्रेम प्रसंग था जिसकी हत्या कर दी गई.