मधेपुरा : बिहारी रोम का कौन होगा पोप
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में आजादी के बाद से लगातार यादव ही निर्वाचित होते रहे हैं। इसलिए कहावत प्रचलित हो गयी है- रोम पोप का, मधेपुरा गोप का। इस बिहारी रोम में नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार वोटरों की संख्या 18 लाख 74 हजार तीन है। बूथों की संख्या 1940 है। मधेपुरा लोकसभा के लिए तहत आने वाले विधान सभा आलमनगर में वोटरों की संख्या 3 लाख 27 हजार 874, बिहारीगंज से 2 लाख 96 हजार 910, मधेपुरा में 3 लाख 17 हजार 336, सोनवर्षा में 2 लाख 97 हजार 475, सहरसा में 3 लाख 50 हजार 432 और महिषी में वोटरों की संख्या 2 लाख 83 हजार 976 है।
वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव की पुस्तक ‘राजनीति की जाति’ के अनुसार, मधेपुरा में यादव वोटरों की संख्या 22.26 प्रतिशत, मुसलमान 12.14 प्रतिशत, ब्राह्मण 5.05 प्रतिशत, राजपूत 4.52 प्रतिशत, कोइरी 2.81 प्रतिशत, कुर्मी 3.91 प्रतिशत, मल्लाह 2.56, बनिया 1.96 प्रतिशत, धानुक 2.81, कलवार 1.81 प्रतिशत, तेली 5.69, ततवा 5.24 प्रतिशत, रविदास 3.20 प्रतिशत, पासवान 3.32 प्रतिशत और मुसहर वोटरों की संख्या 7.06 प्रतिशत है।
— वीरेंद्र यादव का साथ लोकसभा का जनक्षेत्र-14 (fact sheat ) –
मधेपुरा लोकसभा के तहत आने वाले विधान सभा क्षेत्र आलमनगर से जदयू के नरेंद्र नारायण यादव (यादव), बिहारीगंज से जदयू के निरंजन मेहता (कुशवाहा), मधेपुरा से राजद के चंद्रशेखर यादव (यादव), सोनवर्षा से जदयू के रत्नेश सदा (मुहसर), सहरसा से राजद के अरुण यादव (यादव) और महिषी से राजद के अब्दुल गफूर (शेख मुसलमान) विधायक हैं।
मधेपुरा का राजनीतिक मैदान तैयार हो गया है। राजद से शरद यादव, जदयू से दिनेश चंद्र यादव और जन अधिकार पार्टी (लो) के पप्पू यादव उम्मीदवार होंगे। यहां तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है, जबकि अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी। अब सवाल यह है कि बिहारी रोम यानी मधेपुरा का गोप कौन होगा। इसके लिए इंतजार का करना होगा।
————-
2014 में किस पार्टी को कितने वोट मिले
पप्पू यादव — राजद — यादव — 368937 (36 प्रतिशत)
शरद यादव — जदयू — यादव — 312728 (31 प्रतिशत)
विजय कुशवाहा — भाजपा — कुशवाहा — 252534 (25 प्रतिशत)