भारत ने नेपाल के मोरांग जिले में मधेसी आंदोलनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों के मारे जाने पर गहरी चिंता जतायी है और नेपाल को पुन: सलाह दी है कि राजनीतिक समस्या का राजनीतिक हल निकाले।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर कहा कि भारत नेपाली तराई क्षेत्र के मोरांग जिले में पुलिस गोलीबारी में तीन व्यक्तियों की मौत पर गंभीर रूप से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक समस्याओं के राजनीतिक हल खोजने की जरूरत होती है

 
नेपाल में हिंसा ताजा घटना में मोरांग जिले की रंगेली नगरपालिका में जब संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा (एसएलएमएम) के कार्यकर्ताओं ने यूथ एसोसिएशन ऑफ नेपाल (वाईएएन) द्वारा प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में विघ्न पैदा करने की कोशिश की, तब वहां तनाव पैदा हो गया। हालात बिगड़ने पर आंदोलनकारी मधेसियों और सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक महिला समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद श्री कोली ने वहां का अपना दौरा रद्द कर दिया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464