भोपाल जेल से सिमी के आठ मिलिटेंट गार्ड की हत्या करने के बाद चादर की रस्सी बना कर जेल से फरार हो गये हैं. इधर इस घटना के बाद बिहार सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इससे पहले भी मध्य प्रदेश की खंडवा जेल से सिमी के तीन मिलेटेंट फरा हुए थे.simi

इनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा था। इसको लेकर बिहार में हाई अलर्ट कर दिया गया है।  बिहार के गृह विभाग ने इसको लेकर बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।सूत्रों के अनुसार गृह विभाग ने प्रदेश के सभी एसपी और डीएम को पत्र लिखकर जिलें में जांच अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है.

 भोपाल के  डीआईजी  रमन सिंह ने मीडिया को बताया कि रविवार-सोमवार की रात 2-3 बजे ये मिलेटेंट जेल से फरार हो गये.आतंकियों ने ड्यूटी बदलते वक्त दो गार्ड पर हमला किया। पहले हेड गार्ड रमाशंकर सिंह की हत्या कर दी. इसके लिए उन्होंने स्टील के प्लेट का इस्तेमाल किया. इस बीच मध्यप्रदेश सरकार और जेल प्रशासन की लापरवाही उजागर हो गयी है. खास तौर पर तब जबकि ऐसी घटना सिमी के मिलेटेंट्स ने पहले भी अंजाम दिया था. इस घटना के बाद जेल के पांच अफसरों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
 भागने वाले मिलिटेंट के नाम
मोहम्मद खालिद अहमद (सोलापुर, महाराष्ट्र), मोहम्मद अकील खिलजी (खंडवा, मध्य प्रदेश), मुजीब शेख (अहमदाबाद, गुजरात), मोहम्मद सलिक, जाकिर हुसैन सादिक,
मेहबूब गुड्डू, अमजद।
 इसके पहले 2013 के अक्तूबर महीने में ही सिमी के  असलम अय्यूब, अमजद, जाकिर, शेख महबूब और आबिद मिर्जा फरार हो गए थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464