मध्य प्रदेश सरकार ने सचिव, वित्त विभाग एस.एन. मिश्रा को सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और व मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र शोभित जैन को अपर सचिव वित्त बना दिया है.mp

इसी तरह कलेक्टर भिंड अखिलेश कुमार श्रीवास्तव को अपर आयुक्त (राजस्व) ग्वालियर बनाया गया है जबकि चंबल संभाग, उपसचिव, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास रजनीश कुमार श्रीवास्तव को कलेक्टर हरदा का पद दिया गया है.

उपसचिव मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश जल निगम निशांत वरवडे को भोपाल का कलेक्टर बनाया गया है.
कलेक्टर टीकमगढ़ रघुराज एम.आर. को कलेक्टर डिंडोरी, कलेक्टर हरदा सुदाम पंडरीनाथ खांडे को कलेक्टर टीकमगढ़, कलेक्टर डिंडोरी नागरगोजे मदान विभीषण को अपर आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गयी है.

अतिरिक्त प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम सी.बी. चक्रवर्ती को कलेक्टर भिंड, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) खंडवा तरुण कुमार पिथोड को अतिरिक्त प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) उमरिया अमित तोमर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) खंडवा बनाया गया है.
इसके अलावा, प्रमुख सचिव वन एवं संस्कृति विभाग बी.पी. सिंह को संस्कृति विभाग के प्रभार से मुक्त करते हुए अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रमुख सचिव पर्यटन तथा आयुक्त पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464