ममता का एलान – जान देने को हूं तैयार, मगर नहीं करूंगी समझौता
#CBIvsMamata आज दिन भर देश की मीडिया में छायी रही। वजह चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना था। इस दौरान अपने तेवर दिखाते हुए ममता ने एलान कर दिया – ‘मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन समझौता नहीं करूंगी।‘
नौकरशाही डेस्क
ममता बनर्जी कल से ही केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हुईं हैं। आज इस मामले को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आज सुनवाई से भी इंकार कर दिया और कल की तारीख मुर्करर कर दी। पूरे देश की मीडिया की नजर बंगाल पर रही। खबर है कि ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट की मीटिंग भी धरन स्थल पर पंडाल के पीछे किया।
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]
सीबीआई – बंगाल क्राइसिस : SC ने कर दिया सीबीआई की अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इंकार, अब कल होगी सुनवाईhttps://t.co/j8kWepwvqp https://t.co/j8kWepwvqp
— naukarshahi.com (@naukarshahi) February 4, 2019
[/tab][/tabs]
ममता ने इस मामले में साफ कहा कि, ‘जब लोग सड़कों पर टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे थे। तब मैं सड़क पर नहीं आई। लेकिन इस बार जब कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार का अपमान हुआ तो हमें गुस्सा आया और हम इसके विरोध में धरने पर बैठे हैं। हम पुलिस प्रमुख राजीव कुमार का अपमान नहीं सहेंगे क्योंकि वह राज्य के प्रमुख अधिकारी हैं। और जब तक हम जिंदा हैं तब तक समझौता नहीं करेंगे।
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]
यह एक ऐतिहासिक घठना है. सीबीआई जब सत्ता की गुलाम बन जाये और जिस पर मन आये छापेमारी कर दे तो उसके जवाब में यह होना ही था. पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिशनर #RajeevKumar के घर छापेमारी करने पहुंची सीबीआई अफसरों के कालर पकड़ कर जीप में ठऊस दिया गया. #CBIChor
— naukarshahi.com (@naukarshahi) February 3, 2019
[/tab][/tabs]
कल देर रात भी ममता बनर्जी ने धरना स्थल पर मौजूद पत्रकारों से कहा था कि यह एक सत्याग्रह है और जब तक देश सुरक्षित नहीं हो जाता मैं इसे जारी रखूंगी।