पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि उसने पश्चिम बंगाल में दंगे भड़काने के लिए बर्द्धमान धमाका करवाया.mamta

पिछले दिनों नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर अजित डोभाल ने पश्चिम बंगाल के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री को इस बात की खबर ही नहीं है कि उनके राज्य में आतंकी संगठन कुकरमुत्तों की तरह पनप रहे हैं।

शनिवार को कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की है लेकिन उसने जानबूझ कर अवैध घुसपैठियों को बंगाल में विस्फोटकों के साथ घुसने दिया. इतना ही नहीं ममता ने कहा कि इन घुसपैठियों को बम बनाने के लिए उन्हें घर ढूंढकर दिया गया. ममता ने इसके सुबूत गिनाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के गठन के बाद जुलाई में घुसपैठियों को किराये पर घर दिलाया गया.  ममता में सवालिया लहजे में पूछा खागरागढ़ में किराए पर मकान कब लिया था? जुलाई में, मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद।’ ममता ने कहा, ‘आप उन्हें आने देते हैं, उन्हें किराए पर घर दिलवाते हैं, बम बनाने देते हैं और फिर पूजा के दौरान दंगे करवाने की कोशिश भी करते हैं।’
बीजेपी ने ममता के इस बयान को सारदा स्कैम और सरकार की अन्य नाकामियों से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है। पार्टी नेता नलिन कोहली ने कहा, ‘शारदा घोटाले की जांच की आंच तृणमूल कांग्रेस और उनके ऑफिस तक पहुंच चुकी है। ऐसे में ममता अब इस तरह के बयान देकर घोटाले से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं। ‘

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464