कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार की सियासत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन का गद्दार बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति की यही खराबी है कि अपने स्वार्थ के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार होते हैं. जब हमसे मिले, तब अलग बात की और बाद में सहयोगी दलों को धोखा दे दिया.
नौकरशाही डेस्क
उन्होंने कहा कि मुझे इस प्लानिंग की जानकारी तीन – चार महीने पहले से ही थी. नीतीश कुमार को सांप्रदायिकता के खिलाफ जनमत मिला था. मगर अब नीतीश ने उनका ही हाथ थाम लिया. उल्लेखनीय है पिछले दिनों नीतीश कुमार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से मुलाकात कर बिहार के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने बेनामी संपत्ति के नाम पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस्तीफा दिलावाने की बात की. मुलाकात के बाद भी नीतीश कुमार ने महागठबंधन की एकता की बात की थी. इसके बाद बुधवार को अचानक अपना फैसला बदल कर नीतीश ने इस्तीफा दे दिया था.