सोमवार को कांग्रेस के विधायक डा जावेद आजाद ने किशनगंज से महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा. इस अवसर पर उन्होंने एक सभा का आयोजन किया.

नामांकन के लिए जाते डा जावेद के संग अरशद अब्बास व अन्य
नामांकन के लिए जाते डा जावेद के संग अरशद अब्बास व अन्य

जावेद के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जबकि राजधानी पटना से भी उनका मनोबल बढ़ाने के लिए समर्थक पहुंचे थे.

नामांकन से पहला सभा को संबोधित करते हुए डा जावेद ने कहा कि बिहार चुनाव दो विचार धाराओं के बीच एक को चुनने का अवसर है. उन्होंने कहा कि एक विचारधारा देश को बांटने और नफरत फैलाने वाली है जबकि दूसरी विचारधारा देश के तमाम लोगों को एक साथ ले कर आगे बढ़ने वाली है. आजाद ने कहा कि लोग इस बात का मूड बना चुके हैं कि समाज को जोड़ने की विचारधारा का वे समर्थन करेंगे.

सभा में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के अलावा जनता दल यू, राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने भी अपनी बात रखी .

वर्तमान विधायक डा आजाद किशनगंज का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरशद अब्बास ने दावा कि किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी की बहुत मजबूत स्थिति है. उन्होंने दावा कि इस बार किशनगंज की चारों सीटों पर महागठंन के उम्मीदवारों का कब्जा होगा. सोमवार को ही ठाकुरगंज से कांग्रेस के अन्य प्रत्याशी तौशफ आलम ने भी नामांकन पत्र भरा.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427