महागठबंन ने 12 प्रतिशत आबादी वाले यादव समाज को 26 प्रतिशत टिकट दिया है जबकि 17 प्रतिशत  मुसलमानों को 13.5 प्रतिशत टिकट मिला है.इसी तरह छह प्रतिशत आबादी वाले कुर्मी समाज को 12 प्रतिशत यानी आबादी से दुगने टिकट में हिस्सेदारी दी गयी है.mahagathbandhan1

महागठबंधन द्वारा जारी सभी 243 प्रत्याशियों की सूची में 64 यादव कंडिडेट्स हैं. इसी तरह गठबंधन ने 33 मुसलमानों को टिकट दिया है. जबकि कुर्मी समाज के 30 लोगों को विधान सभा चुनाव में लड़ाया जा रहा है.

अभी तक के टिकट बटवारे में भारतीय जनता पार्टी ने सवर्ण समाज को 45 प्रतिशत के करीब टिकट दिया है.

गठबंऩ ने जारी अपनी लिस्ट में कहा है कि उसने पिछड़े वर्ग को 55 प्रतिशत टिकट दिया है. इसी प्रकार उसने 10 प्रतिशत महिला और 16 प्रतिशत अगड़े समाज के लोगों को टिकट दिया है. इसी प्रकार एसएसी को 16 प्रतिशत टिकट देने का ऐलान महागठनबंधन ने किया है.

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464