महाराष्ट्र पुलिस का ताजा सर्कुलर चौंकाने वाला है जिसमें कहा गया है कि यहां सूखे की हालत इतनी भयावह होती जा रही है कि पानी के लिए कभी भी हिंसा भड़क सकती है.
इस सर्कुलर के सर्कुलर के मुताबिक सूबे में पानी की भारी किल्लत किसी भी वक्त हालात बिगाड़ सकती है. हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को ऐहतियात बरतने को कहा गया है.
महाराष्ट्र के सभी थानों में भेजे गए इस सर्कुलर में साफ-साफ लिखा है कि सूखे की वजह को लेकर प्रदर्शन या हिंसा हो सकते हैं. यह चेतावनी जारी की गई है कि प्रदर्शनों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हिंसा कभी भी भड़क सकती है.
जी न्यूज की खबरों में बताया गया है कि 1,633 गांव और 4,490 कस्बों को सूखे की स्थिति झेलना पड़ रहा है. महाराष्ट्र को रबी के सीजन में केंद्र सरकार ने 1800 करोड़ रूपये की मदद दी है. वर्ष 2012 में खरीफ के सीजन के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने 125 तालुकों को सूखा प्रभावित घोषित किया था.