हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिये आज अपने 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी ।
हम की पहली सूची ने जारी, खुद भी लड़ेंगे मांझी
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजग के घटक दल के रूप में उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिये 20 सीट आवंटित किया गया है । उन्होंने बताया कि पार्टी फिलहाल 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर रही है और अन्य उम्मीदवारों की सूची कल जारी
होगी। हम ने जो आज पहली सूची जारी की है, इसमें छह बिहार विधानसभा और एक विधान परिषद के सदस्य है । इस सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष खुद तथा उनके पुत्र भी शामिल है । श्री मांझी खुद मखदुमपुर से तो उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन कुटुम्बा से जबकि प्रदेश अध्यक्ष शकुनी
चौधरी तारापुर से और उनके पुत्र राजेश कुमार उर्फ रोहित कुमार खगडिया से चुनाव लड़ेंगे ।
हम उम्मीदवारों की सूची
मखदुमपुर से जीतनराम मांझी
सूरसंड से शाहिद अली खां
दरभंगा ग्रामीण से नौशाद आलम
कांटी से अजित कुमार
हथुआ से महाचन्द्र प्रसाद सिंह
वैशाली से वृषिण पटेल
महुआ से रविन्द्र राय
खगडिया से राजेश कुमार
तारापुर से शकुनी चौधरी
फुलवारी से राजेश्वर मांझी
घोषी से राहुल कुमार
कुटुम्बा से संतोष कुमार सुमन
टेकारी से अनिल कुमार सिंह