एक महिला कांस्टेबल द्वारा पूर्व एसीपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाये जाने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेवानिवृत्त एसीपी  राजेंद्र सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

 

कांस्टेबल ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एसीपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

एनडीटीवी डॉट कॉम के अनुसार महिला की शिकायत के बाद न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त, दक्षिण जिले के उपायुक्त और सेवानिवृत्त एसीपी राजेंद्र सिंह को नोटिस जारी कर 17 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है.

महिला कांस्टेबल ने राजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी और मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअई) को स्थानांतरित करने की मांग की है. महिला का आरोप है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में पूर्व एसीपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

महिला कांस्टेबल ने अपनी याचिका में कहा कि वह राजेंद्र सिंह को 1994 से जानती है जब वह हौजखास थाने में एसएचओ थे और उस दौरान वह यहां कांस्टेबल थी।

याचिका में महिला कांस्टेबल ने कहा कि एसीपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464