जीतन राम मांझी ने बगावती तेवर अपनाते हुए जहां एक तरफ रामविलास पासवान पर तीखा प्रहार किया है वहीं दूसरी तरफ भाजपा का भी धमकाया है.
मांझी ने साफ कहा है कि अगर भाजपा ने उन्हें कम सीटें दीं तो इसका नुकसान एनडीए को उठाना पड़ेगा.
वहीं मांझी ने राम विलास पासवान के राष्ट्रीय नेता होने के दावे पर हमला बोला और कहा कि वह राष्ट्रीय नेता होने का दावा करते हैं, उन्हें तो खुद को इंटरनेशनल नेता कहना चाहिए. मांझी ने मंगलवार को कहा कि पासवान खुद अपने समुदाय के नेता नहीं हो पाए हैं तो राष्ट्रीय नेता कैसे हो गए. दलितों का नेता का सिर्फ दंभ भरते हैं. बीजेपी की जीत में पासवान का कोई योगदान नहीं है, जबकि पासवान खुद नरेंद्र मोदी की बदौलत जीते.’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार की रेस में शामिल नहीं हैं, लेकिन अगर उनकी पार्टी को कम सीटें मिलती हैं तो इससे एनडीए घाटे में रहेगी.
Comments are closed.