मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बोल्ड फैसला लेते हुए 12 भ्रष्ट इंजिनियरों पर कार्रवाई का आदेश दिया है.
ये इंजीनियर जमुई जिले में निर्माणाधीन मलय बराज परियोजना में अनियमितता बरतने के मामले में चिन्हित किये गये हैं. संबंधित परियोजना के मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर मांझी ने यह आदेश दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते दो साल में निर्माणाधीन मलय बराज परियोजना में स्वीकृत प्राक्कलन राशि के विपरीत भुगतान किया गया था.
कार्यरत आरोपी अभियंताओं के विरुद्ध बिहार सरकारी सेवा वर्गीकरण नियम एवं अपील नियमावली, 2005 और सेवानिवृत्त अभियंताओं के खिलाफ बिहार पेंशन नियमावली के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
इसके तहते उनके वेतन या पेशन से फाइन भी लिया जा सकता है.