पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने माँउटेन कैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म ‘मांझी द मॉउंटेन-मैन’ को बिहार सहित पूरे देश में टैक्स-फ्री करने की मांग की है।
श्री मांझी ने पटना में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल में दलितों के प्रति तनिक भी भावनाएं शेष है, तो बिहार में इस फिल्म को टैक्स-फ्री करें। उन्होंने कहा कि कि दशरथ मांझी ने एक विशाल पहाड़ को छेनी-हथौड़ी काटकर रास्ता बनाने में अपने जीवन के दो दशकों से भी ज्यादा समय लगा दिये। उनका जीवन संघर्ष, त्याग, प्रेम और परोपकार का प्रतीक है। वे और उनके द्वारा बनाया गया मार्ग देश की धरोहर हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि दशरथ मांझी दलित परिवार में जन्म नहीं लेते तो उन्हें उनके कृत्य के लिये उचित सम्मान मिलता पर लेकिन दलित समाज से होने के कारण उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिल पाया। उन्होंने दशरथ मांझी को भारत रत्न और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की भी मांग की।