जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करके उन रहस्यों से पर्दा उठा दिया कि उन्होंने बहुमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा क्यों दिया?jitan-ram-manjhi

इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एमएलए को करोड़ों रुपये में बोली लगायी गयी इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया. मांझी ने कहा कि मुझे विधानसभा में गड़बड़ी की आशंका थी.

पढ़ें-

मांझी का अप्रत्याशित दांव, सदन में जाने से पहले दिया इस्तीफा, भाजपा भौंचक

विधायकों को मारने पीटने की धमकी मिली थी.विधायकों की करोड़ों में खरीद फरोख्त हुई. इसे देखते हुए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया.

मांझी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने गुप्त मतदान की इजाजत नहीं दी इसलिए मैंने इस्तीफा दिया. अगर गुप्त मतदान हो तो आज भी मुझे बहुमत है. जेडीयू के 40-50 विधायक मेरे साथ थे लेकिन स्पीकर ने नियमों की अनदेखी की.

प्रेस कांफ्रेंस में मांझी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि वह मेरी सरकार को कंट्रोल करना चाहे इसलिए मैंने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427