बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच आज भी कोई सहमति नहीं बन पायी और दिनभर रूठने-मनाने का दौर जारी रहा। लोजपा के नेता रामविलास पासवान को मुश्किल से मनाने के बाद भाजपा अभी राहत की सांस ले रही थी कि हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी नाराज हो गए हैं। माना जा रहा है कि श्री मांझी सीट बंटवारे के फॉर्मूले से नाराज हो गए हैं।

PATNA, SEP 8 (UNI):-HAM(S) Chief Jitan Ram Manjhi addressing a press conference in Patna on Tuesday. UNI  PHOTO-25U

 

सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने हम को 15 सीटें देने और उसके पांच उम्मीदवारों को अपने टिकट पर लड़ाने की पेशकश की है। लेकिन रामविलास पासवान ने हम के कुछ उम्मीदवारों पर ऐतराज जताया है, जिससे विवाद पैदा हो गया। भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनसे मुलाकात की जो करीब डेढ़ घंटे तक चली। इसके बाद श्री मांझी शाम को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस बैठक में श्री मांझी के अलावा भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार और बिहार प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे। बैठक के बाद श्री मांझी ने कहा कि बातचीत चल रही है और कल सुबह तक सहमति हो जाएगी। लेकिन मांझी के रुख के कारण के सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान आज होने की संभावना समाप्‍त हो गयी है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464