हार के सोग जख्म से कराहते एनडीए के नमक पर जीतन राम मांझी ने नमक डाल दिया है. मांझी ने कह है कि मोहन भागवत और अमित शाह के बयानों के कारण हम हार गये.
नडीए की हार पर पार्टी का हिस्सा बनकर चुनाव लड़े हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि भागवत के आरक्षण संबंधी बयान और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पाकिस्तान में पटाखे फूटने वाले बयान के कारण जनता पर उलट असर पड़ा.
हालांकि मांझी ने भागवत के बयान को सही करार दिया लेकिन कहा कि उस बयान की भावना गलत नहीं थी लेकिन टाइमिंग गलत थी. इसके अलावा मांझी ने अमित शाह को भी आडे हाथों लेते हुए कहा कि उनका बयान कि अगर भाजपा हारी तो पाकिस्तान में पटाखे फोडें जायेंगे, एनडीए को भारी पड़ गया.
बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि विकास के मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने वाले भाजपा नेताओं के बयान बिहार में पार्टी की हार का कारण बने। जेटली ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ‘मैंने कई बार ऐसे मामलों में हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला, लेकिन मीडिया के कैमरे को विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने वाले लोगों से खासा लगाव होता है।’