दहजे और बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला की तैयारियों के बीच पटना के आर ब्लाक के पास रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर निर्माणाधीन फ्लाइवर का एक हिस्सा गिर गया है.
हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन जिस समय यह घटना हुई उस समय इस फ्लाइअवर के निकट ट्रेफिक का भारी दबाव था.
घटना के बारे में प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि ऐसा तब हुआ जब फ्लाइ अवर के ऊपर सरिया लोड किया जा रहा था. घटना चाणक्य होटल के पास के चौराहे पर हुई है.
नव निर्मित पुल के पिलर का हिस्सा गिरने से अफरा तफरी मच गई. इस हादसे के बाद कुछ देर के लिये इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो गई.
गौरतलब है कि यह दुर्घटना ऐसे समय में पेश आयी है जब पूरे बिहार में दहजे प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ बिहार सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रही थी. इसमें साढे चार करोड़ लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.