मायावती के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ बुधवार (20 जुलाई) देर रात राजधानी की हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। बसपा नेता मेवालाल गौतम की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम तथा भारतीय दंड सहिता की धाराएं लगायी गयी हैं।
गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह ने मायावती की तुलना वेश्या से की थी.
अधीक्षक मनोज झा ने बताया कि सिंह की गिरफ्तारी के लिए बुधवार (20 जुलाई) रात उनके आवास पर दबिश दी गयी थी लेकिन वह वहां नहीं मिले। बहरहाल, उनके भाई धर्मेन्द्र सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को भरोसा है कि सिंह बलिया में ही हैं और वह कहीं जाने न पाएं, इसके लिये जिले की सभी सीमाओं पर नाकाबंदी की गयी है। सिंह के भाई को हिरासत में लिए जाने के विरोध में उनके समर्थक पुलिस लाइन में धरने पर बैठ गए हैं।
मायावती पर टिप्पणी के बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटाए गए सिंह ने कहा कि भाजपा से निष्कासन का फैसला उन्हें स्वीकार है। अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह राजनेता हैं और सियासत के जरिए जनसेवा करते रहेंगे।