राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के दरभंगा एवं भागलपुर की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

श्री कुशवाहा ने आज पटना में कहा कि बिहार में कुछ लोग लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो चिंता की बात है। बिहार की धरती अमन और भाईचारे की धरती रही है। उन्होंने कहा कि बिहार ने देश-दुनिया को प्रेम, अहिंसा और भाईचारे का संदेश दिया है। महात्मा बुद्ध, महावीर, हजरत मखदूम मनेरी और महात्मा गांधी ने बिहार में प्रेम और भाईचारे का अलख जगा कर दुनिया भर में लोगों को एक रहने का संदेश दिया। ऐसे बिहार में आपसी रिश्तों को बिगाड़ने की कोशिश निंदनीय है और इसे किसी भी हाल में सही नहीं कहा जा सकता।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि जो लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने राज्य के लोगों से संयम बरतने के साथ ही आपसी रिश्तों को मजबूत बनाये रखने की अपील की।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427