छपरा के मशरख के निकट बहरौली के स्कूल में मिड डे मील के लिए बन रही खौलती खिचड़ी के देग में गिर कर झुलस गया है.

अनूप नारायण सिंह

गंडामन धर्मसती याद है आपको जहां जहरीला मिडडे मील खाने से35 बच्चे काल के गाल में समा गये थे.आज उसी पंचायत के बगल के पंचयत बहरौली, जो छपरा के मशरख थाना में ही आता है के मिडिल स्कूल कुंवरटोला, ग्राम पंचायात में एक आठ वर्सिय छात्र दीपक ठाकुर, पिता सुदामा ठाकुर, खौलती खिचड़ी के कराह में गिर कर झुलस गया.

 

घटना की जानकारी होते ही विद्यालय प्रभारी कविता कुमारी और शिक्षक रंजित कुमार ने तड़पते बालक को उठा कर उसके घर पंहुचा दिया. जब स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मशरख थाने को दी तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. ,थाना प्रभारी ने दूरभास पर बताया की स्कूल में दो रसोइया कार्यरत हैं. आज एक अवकाश पर थी इस कारण एक कार्यरत रसोइए ने उस लड़के को खिचड़ी चलाने की जिमेदारी दी और लड़का उसमे गिर गया.

अभी तक मामला दर्ज नही हो पाया है ,स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रभारी कविता कुमारी के ससुर इस पंचायत के मुखिया हैं.साठ फीसदी तक झुलस चुके दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427