आखिर मीडिया के एक ग्रूप की तुक्केबाजी गलत साबित हो ही गयी. दिल्ली से लौटने के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने साफ किया कि मांझी मुख्यमंत्री बने रहेंगे.nitish-kumar_320_070912062507

इससे पहले पिछले तीन दिनों से यह खबरें दी जाती रहीं कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री के पद से हटाया जा सकता है. हालांकि नौकरशाही डॉट इन ने इन खबरों को पहले ही बेबुनियाद बता दिया.

जरूर पढ़ें- मांझी मामला- ऐसे चली गयीं शतरंजी चालें

खबरें तो यहां तक चला दी गयीं कि मांझी की जगह किस दलित नेता को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाना है.

नीतीश ने दिल्ली से लौटने के  पटना में संवाददाताओं से कहा, “मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उनको पद से हटाने संबंधी सभी अटकलें गलत हैं.”

उन्होंने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने दिल्ली गए थे. वहां उन्होंने जनता परिवार के विलय के संबंध में चर्चा की.

 

उन्होंने कहा, “वह जनता परिवार के विलय के संबंध में चर्चा के लिए दिल्ली गए थे. इस दौरे में मांझी को पद से हटाने संबंधी कोई बातचीत नहीं हुई.”

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464