मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए यौन उत्पीड़न के मामले में बिहार का सियासी पर मानसून के दौरान भी अपने पूरे शवाब पर है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच जहां आज सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया, वहीं राजद की राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला.
नौकरशाही डेस्क
मीसा ने कहा कि जिनकी अंतरात्मा एक चार्जशीट से जाग गई थी, उनकी नाक के नीचे ऐसा कुकृत्य होता रहा. मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में हुए यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर जिस दिन मामला दर्ज हुआ, उसी दिन उसको 40 लाख का आवंटन किया गया. सरकार को जवाब तो देना पड़ेगा.
गौरतलब है कि यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया, जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस) की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई. 31 मई को बिहार सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे इन बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण किया जाता रहा है. इस मामले में विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था जिसके बाद राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.