मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त लियांग कुंगा को आज धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी और नहीं देने पर सपरिवार जान से मारने की धमकी दी गयी है।
श्री कुंगा ने मुंगेर में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनके सरकारी आवास के बाहर और घर के अंदर आज सुबह पर्चा मिला है, जिसमें 50 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की गयी है। पत्र में लिखा है कि यदि रुपये नहीं दिये तो उनके कार्यालय और आवास को परिवार समेत उड़ा दिया जायेगा। पत्र के अंत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे है । आयुक्त ने बताया कि पत्र के सबसे नीचे आतंकी संगठन आईएसआईएस लिखा हुआ है। उन्होंने पत्र की कॉपी मीडिया को भी उपलब्ध करायी है। इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक एस.पी. शुक्ला, जिलाधिकारी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा भी मौजूद थें। पुलिस महानिरीक्षक श्री शुक्ला ने बताया कि पत्र मिलने के बाद श्री कुंगा के कार्यालय और आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।