मुंगेर के हवेली खड़गपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और सात जवान घायल हो गए हैं।
Deepak Mandal
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान सुबह में जमुई संसदीय क्षेत्र में चुनाव कराने जा रहे थे। इसी क्रम में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर दिया। घायलों को इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया था।
बम विस्फोट में मरने वाले जवान रविंद्र कुमार राय बिहार के रहने वाले हैं। जबकि सोने गौरेय कर्नाटक का है। घायल विश्वनाथ कुमार, राम पाल, धर्मात्मा सिंह, धर्मपाल सिंह, राघवेंद्र कुमार, अशोक बेसरा और विक्रम सिंह यूपी के निवासी हैं.
मतदान कराने जा रहे एक माइक्रो अर्व्जबर ने बताऐ की घटना जमुई ज़िला से 30-40 किलोमीटर दूर जंगटा के जंगलों में हुई.
तीसरे चरण के तहत बिहार की जिन छह लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, ये सभी सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इनमें जमुई भी शामिल है.
यहां से लोकजनशक्ति पार्टी के चिराग पासनवान उम्मीदवार हैं. बिहार में लोजपा का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है.
जेडीयू ने सीट से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को मैदान में उतारा है.