लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण करने गंगा किनारे पहुँचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि छठ व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो. उन्होंने रविवार को करीब तीन घंटे तक नासरीगंज से कंगन घाट पटना सिटी तक छठ पूजा की तैयारियों का मुआयना किया.
नौकरशाही डेस्क
उन्होंने अधिकारियों से घाटों की सफाई व्यवस्था और बेहतर करने, स्लोप का निर्माण करने, घाटों और एप्रोच रोड को दुरुस्त करने, मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी बेहतर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने उन घाटों पर मजबूत बैरिकेटिंग करने का निदेश दिया जहां पानी की मात्रा अधिक है.
सीएम ने घाटों की सफाई पर पूरा ध्यान फोकस करने और पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था करने को भी कहा. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सुरक्षा को लेकर किसी स्तर पर चूक बर्दाश्त नहीं होगी.