भारतीय ब्यूरोक्रेसी पर जातिवादी होने का आरोप अकसर लगा है पर इसबार जो आरोप लगा वह देश को झकझोड़ देने के लिए काफी है. एक आईएएस ने मुख्यसचिव नहीं बनाने के प्रतिशोध में इस्लाम ही कुबूल कर लिया है.salodiya_650_123115031020

राजस्थान में अतिरिक्त मुख्यसचिव और राजस्थान रोडवेज के एमडी उमराव सलोदिया प्रमोशन मिलने से इस कदर नाराज हुए हैं कि उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. उमराव सलोदिया ने घोषणा की है कि अब वह उमराव खान रख लिया है.

उनका कहना है कि मौजूदा मुख्यसचिव सीएस राजन को तीन महीने का एक्सटेंशन दिया गया, जबकि एक दलित को मुख्य सचिव बनने से वंचित रखा गया है. इसके अलावा उमराव सलोदिया ने एच्छिक सेवानिवृति यानी वीआरएस के लिए भी आवेदन कर दिया है.

गौरतलब है कि सलोदिया को जून 2016 में रिटायर होना है. वह कहते हैं, ‘मेरी वरिष्ठता होने के बावजूद भी सरकार ने मुख्य सचिव को एक्सटेंशन दिया है. नौकरी से वीआरएस लेना मेरा अधिकार है. इसी अधिकार के तहत केंद्र सरकार को मैंने तीन महीने का नोटिस दिया है.’ उन्होंने मीडिया के सामने हिंदू धर्म छोड़ कर मुस्लिम बनने की घोषणा की. सलोदिया ने इस बाबत कहा कि वह इस्लाम धर्म से प्रभावित रहे हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464