दिल्ली के मुख्यसचिव नियुक्ति विवाद पर केंद्रीय आईएएस एसोशिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को हो रही है.
गौरतलब है कि उपराज्यपाल ने गैमलिन को दिल्ली का कार्यवाहक मुख्यसचिव नियुक्त किया जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने इसकी मुखालफत की.
एसोसिएशन के देश भर में 4800 सदस्य हैं. एसोसिएशन ने तय किया है कि उसकी कार्यकारिणी इस मुद्दे पर विचार विमर्श करेगी. इस मीटिंग में गैमलिन मामले से जुड़े तमाम पहलुओं के अलावा इस विवाद से प्रशासन पर पड़ने वाले असर पर भी चर्चा की जायेगी. एसोसिएशऩ के एक दस्दस्य का कहना है कि मीटिंग के बाद कार्यकारिणी एक प्रस्ताव पास कर सकती है.
इस बीच केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें कहा गया है कि वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति के लिए उपराज्यपाल जिम्मेदार हैं और वह इस काम के लिए मुख्यमंत्री के प्रति जवाबदेह नहीं हैं.
हाल ही में दिल्ली के आईएएस एसोसिएशन ने गैमलिन विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राजनीतिक विवाद में किसी आईएएस अफसर को घसीटना ठीक नहीं है.