मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नसीम जैदी ने उपराष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. दिल्‍ली में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में जैदी ने बताया कि उपराष्‍ट्रपति का चुनाव पांच अगस्‍त होगा. गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है. 

नौकरशाही डेस्‍क

जैदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना चार जुलाई को जारी की जाएगी. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई होगी तथा छंटनी का कार्य 19 जुलाई को किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो इसी दिन वोटों की गिनती भी कर ली जाएगी. बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव, राष्ट्रपति से अलग होता है. इसके लिए सिर्फ राज्यसभा और लोकसभा के मेंबर ही वोट डाल सकते हैं. इस वक्‍त संसद के कुल मेंबर्स की संख्या 790 (राज्यसभा-245 और लोकसभा 545) है.  कुछ सीटें रिक्‍त भी हैं. उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को वोट डाले जाएंगे, जिसमें एनडीए से रामनाथ कोविंद और विपक्ष की ओर से मीरा कुमार के भाग्‍य का फैसला होगा. वोटों की गिनती 20 जुलाई को होगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427