मगधविश्वविद्यालय में डेक्कन ज्योग्राफिकल सोसाइटी आॅफ इंडिया के अधिवेशन में बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया.
बिहार के रहने वाले अंजनी कुमार सिंह 1981 बैच के आईएएस अफसर हैं और उन्होंने भूगोल विषय में स्नातोकोत्तर की डिग्री ली है. अंजनी कुमार सिंह को पिछले साल जून में मुख्य सचिव तब बनाया गया जब अशोक कुमार सिन्हा रिटायर हो गये. अंजनी कुमार सिंह को नीतीश कुमार का काफी भरोसेमंद माना जाता है.
इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई नामचीन भूगोलविदों एवं शिक्षाविदों ने भाग लिया इस अवसर पर अनेक शिक्षाविदों को विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया गया.
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह को भूगोल भूषण अवार्ड, पुणे विवि के प्रो. एचएम पदमेकर को यंग जियोग्राफर अवार्ड, मैसूर के प्रो. एच. नागराज को बेस्ट टीचर अवार्ड तथा अमरावती विवि की प्रो. रजनी देशमुख रायपुर की प्रो. सरला शर्मा को बेस्ट ज्योग्राफी टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया.