राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल द्वारा बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने संबंधी पत्र भेजे जाने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस्तीफे की पेशकश पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
विनायक विजेता
सरकार उहापोह में
गौरतलब है कि धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने बीते 4 फरवरी को ही मुख्य सचिव को एक पत्र लिख अपने पद से इस्तीफा देने और इस पद पर उच्च न्यायालय के किसी रिटायर्ड जज की नियुक्ति का प्रस्ताव मुख्य सचिव को दिया था। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल धार्मिक न्यास परिषद में हाल के दिनों में राजनीतिक हस्तक्षेप से व्यथित चल रहे थे। इस संदर्भ में धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि गेंद सरकार के पाले में डाल दी है। सरकार के निर्णय के बाद ही इस मामले पर वह अपनी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे।