केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्रियों एवं राज्य के मंत्रियों पर चीन की यात्रा के लिए प्रतिबंध नहीं है और राज्य के कनिष्ठ मंत्रियों समेत विपक्ष के नेताओं ने भी वहां का दौरा किया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह इसी वर्ष अप्रैल में चीन की यात्रा पर गये थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी समय-समय पर चीन की यात्रा की है। केंद्र सरकार के सूत्रों ने खुलासा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अपनी चीन की यात्रा को कथित रूप से अनुमति नहीं दिये जाने के लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना के बाद विदेश मंत्रालय समेत अन्य मंत्री सरकार के पक्ष में सामने आये हैं।
गत सात अगस्त को सुश्री बनर्जी ने ट्विटर पर अपनी ‘अनटचेबल’ शीर्षक से कविता पोस्ट की थी , जिसमें उन्होंने चीन और शिकागो यात्रा के लिए कथित रूप से अनुमति नहीं दिये जाने तथा दिल्ली के सेंट स्टीफन कालेज से मिले आमंत्रण को रद्द किये जाने को लेकर भाजपा-नीत सरकार को निशाने पर लिया था।