बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि आप गलतियां नहीं, मस्तियां करते हैं. 4 साल में 4 सरकार ग़लती नहीं जनता संग मस्ती वास्ते बनती है. बार-बार ‘जनादेश का क़त्ल’ करने को कोई अपनी उपलब्धि बताता है तो उस व्यक्ति पर भगवान रहम करें.
नौकरशाही डेस्क
गौरतलब है कि शराबबंदी के चार साल पूरे होने पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिवेशन भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान बिना नाम लिये कहा था कि कुछ लोग बड़ी बड़ी बात बोलते हैं. मेरी गलतियों के कारण बन गए. लोग अक्सर कहते है मैं किसी को बनाकर ग़लतियां करता हूं.
मुख्यमंत्री के इसी बयान पर ट्विटर के जरिये आज तेजस्वी यादव ने उन पर पलटवार किया और लिखा कि आप आप गलतियां नहीं, मस्तियां करते हैं. एक अन्य ट्विट में तेजस्वी ने लिखा कि जिसकी ख़ुद की हस्ती अकेले दम पर सरकार बनाने की नहीं. जो ख़ुद दूसरों की ग़लतियों से बार-बार मुख्यमंत्री बनता हो. वह दूसरों को क्या बनायेगा और क्या ग़लती करेगा ? अपनी बेचारगी और लाचारगी छिपाने के लिए क्या-क्या नहीं बोलना पड़ता, किस-किसकी आड़ नहीं लेनी पड़ती !