मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी समेत कई गणमान्य लोगों ने नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई दी।
श्री कुमार के 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर उन्हें नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना देने के लिये सरकार के कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, अति विशिष्ट व्यक्तिगण तथा आम लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रसीद, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, विधायक श्याम रजक, अरूण कुमार सिन्हा, रामसेवक सिंह, पूनम देवी, विधान परिषद के सदस्य अशोक चौधरी , संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व विधान पार्षद संजय सिंह, महाधिवक्ता ललित किशोर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ब्यासजी, विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक के0एस0 द्विवेदी, सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर, के अलावा विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिव, तथा बड़ी संख्या में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने लोगों की बधाइयां एवं शुभकामनायें स्वीकार की तथा उन्हें भी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस दौरान लोगों ने श्री कुमार को भेंटस्वरूप पुष्प-गुच्छ एवं माला दिया जिसे उन्होंने स्वीकार किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कैलेण्डर का भी लोकार्पण किया।