मुजफ्फरपुर बलात्कारकांड के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर तेजस्वी के आह्वान पर केजरीवाल, कन्हैया, सहला राशिद समेत अनेक नेताओं समेंत हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
इस अवसर पर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग जोरदार तरीके से उठी है. जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार इस्तीफा दें, उनके रहते बिहार में बेटियों की इज्जत नहीं बच सकती.
कन्हैया कुमार और सहला राशिद ने कहा कि बलात्कारियों को सिर्फ एक पार्टी सपोर्ट कर रही है.
इस प्रटेस्ट में अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे
सीपीआई के एमपी डी राजा ने कहा कि नीतीश कुमार को एक पल के लिए कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए उन्होंने कहा कि उनके पास अगर नैतिकत बची है तो उन्हें एक मिनट भी भाजपा के साथ नहीं रहना चाहिए.
तृणमूल कांग्रेस एमपी दिनेश त्रिवेदी भी पहुंचे. टीएमसी ने भी किया सपोर्ट. त्रिवेदी ने कहा कि हमें शर्मिंदा है कि इस देश को रेपिस्तान के रूप में दुनिया जाने.
गुस्से में केजरीवाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर बलात्कार में शामिल सभी लोगों को फांसी की सजा हो