मुजफ्फरपुर के सरैया में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी संजय कुमार को हटा दिया है जबकि सरैया थाना के तीन पुलिस अफसरों को लाइन हाजिर कर दिया है.

 

अपहरण के बाद हत्या की जांच करने नाले अनुसंधानकर्ता संदीप कुमार, सरैया थाना के प्रभारी आशुतोष कुमार और इंस्पेक्टर सुधाकरनाथ को लाइन हाजिर किया गया है.

डएसपी संजय कुमार की तैनाती पटना स्पेशल ब्रांच में की गई है. उनकी जगह सरैया एसडीपीओ मनोज कुमार को तैनात किया गया है. इससे पहले नौकरशाही डॉट इन ने इसकी खबर दी ती कि डीएसपी और एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई  हो सकती है. हालांकि इन अफसरों के खिलाफ और ज्यादा कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. हो सकता हैं जांच पूरी होने के बाद इस मामले में सरकार कोई और कार्वाई करे. इस मामले की जांच गृह सचिव एस कुमार और आला पुलिस अफसर गुप्तेश्वर पांडेय को सौंपी गयी है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464