नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित जंगल के भनेखाप इलाके में प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने बताया कि सूचना मिली थी कि भनेखाप इलाके में हार्डकोर नक्सली प्रद्दुमन शर्मा अपने संगठन के 15-20 सदस्यों के साथ जमा हुआ है। इस सूचना के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अभियान के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है और दोनों ओर से कई घंटे तक फायरिंग हुई। मुठभेड़ में अभी तक किसी किसी भी नक्सली के मारे जाने या सुरक्षा बल के घायल होने की सूचना नहीं है।
तलाशी अभियान के दौरान नक्सली सोमर घटवार को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी मिली है। गिरफ्तार सोमर हार्डकोर नक्सली बताया जा रहा है और पुलिस को लेवी, लूट और हत्या जैसी कई घटनाओं में उसकी तलाश थी। गिरफ्तार नक्सली के पास से एक कार्बाइऩ भी बरामद किया गया है। हालांकि, नक्सली के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी है।