मुफ्ती मोहमम्मद सईद सरकार ने जम्मू कश्मीर की सत्ता संभालने के बाद अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मुख्य सचिव समेत अनेक आईएएस आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.
रविवार को जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया, उसमें आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर के अधिकारी हैं.
सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी लतीफ-उल-जमन देवा की नियुक्ति की राज्यपाल से सिफारिश की है.
इसके अलावा रियाज अहमद जन को प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पवन कोतवाल को जम्मू का संभागीय आयुक्त बनाया गया है, जबकि गजनफार हुसैन कश्मीर डिवीजन के नए संभागीय आयुक्त होंगे.
रोहित कंसल को लोक निर्माण विभाग का नया आयुक्त/सचिव बनाया गया है, वहीं शांतमनु को स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. गृह विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए मुक्त कर दिया गया है. इस पद को अब बी.आर.शर्मा संभालेंगे. एसजेएम गिलानी कश्मीर जोन के नए पुलिस महानिरीक्षक होंगे, जबकि दानिश राना जम्मू जोन के नए पुलिस महानिरीक्षक होंगे.